"राष्ट्रीय मतदाता दिवस" की पूर्व संध्या पर निकली गयी रैली
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_464.html
जौनपुर। "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" 25 जनवरी की पूर्व संध्या पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए टीडी कॉलेज के एनएसएस के छात्रों द्वारा नगर में रैली निकाली गयी। रैली तिलकधारी कॉलेज से प्रारंभ होकर लाइन बाजार, पुलिस लाइन, वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा, रोडवेज तिराहा होते हुए टीडी कॉलेज में सभा के रूप में समाप्त हुई।
रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वोट डालना हम सबका अधिकार है । हम सबको बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. आनंद शंकर चौधरी ने कहा कि मतदान के द्वारा हम देश को एक साफ-सुथरी सरकार दे सकते हैं, जिससे राष्ट्र तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर होगा। डॉ. गीता यादव ने कहा यदि हमें अपने मन की सरकार बनानी है तो वोट देना होगा। खुद तो देना ही होगा दूसरों को भी वोट देने के लिए जागरूक करना होगा।
कार्यक्रम अधिकारी एवं अंग्रेजी विभाग की डॉ.कनक सिंह ने कहा कि यदि हमें समाज को व्यवस्थित रूप से आगे ले चलना है तो वोट की ताकत का इस्तेमाल करना होगा। वोट हमारी सबसे बड़ी ताकत है, इससे हम सरकार बनाते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरिबक्स ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबका हक है, इससे कोई किसी को वंचित नहीं कर सकता। हमको जागरूक होकर इसका प्रयोग करना चाहिए।
रैली को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वोट एक ऐसा अधिकार है जो राष्ट्रपति और सामान्य व्यक्ति को एक बराबर अधिकार देता है। राष्ट्रपति के वोट का भी उतना ही महत्व है जितना कि एक सामान्य आदमी के वोट का। इसलिए लोकतंत्र में वोट डालने के अधिकार का प्रयोग हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर करना चाहिए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 इकाइयों के 700 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रैली के पश्चात भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा परिसर की स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में तनु शुक्ला, श्रेया कुशवाहा, सौम्या शुक्ला, रोहित यादव, हर्षिता त्रिपाठी, अंजलि प्रजापति, स्नेहा सिंह, स्वप्निल सिंह आदि ने गीत गाए एवं अपने विचार रखे।