सरलता एवंम सादगी के धनी व्यक्तिव थे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद : डॉ कादिर
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_425.html
जौनपुर :मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर में पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के निधन का समाचार प्राप्त होते ही में शोक की लहर दौड़ गई महाविद्यालय में पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि देते हुए प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा की पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी का मोहम्मद हसन कॉलेज से बहुत निकट का संबंध रहा सिर्फ कॉलेज से ही नहीं बल्कि मोहम्मद हसन साहब जो मछलीशहर के जमीदार रहे उनसे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का बचपन से संबंध एवं लगाव रहा. मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की मान्यता दिलाने में 1994 में महाविद्यालय के उस समय के प्रबंधक डॉ अबू मोहम्मद साहब के साथ अथक प्रयास किया था उन्हीं के प्रयास से इस महाविद्यालय की स्थापना हुई थी पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी का व्यक्तित्व सादगी,ईमानदारी से भरा हुआ था जौनपुर के लोगों से अत्यंत प्रेम करते थे साहित्यिक गोष्ठियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे दलित साहित्य के मर्मज्ञ थे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी का व्यक्तित्व कृतित्व अनुकरणीय रहा है जौनपुर के लोगों को उनके व्यक्तित्व से हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी अत्यंत निर्धन परिवार से निकलकर इतने उच्च पद पर पहुंचने के बाद भी हमेशा इतनी सहजता से ऐसे लोगों से मिलते थे जैसे लगता था कि वह परिवार के संरक्षक हो आज उनके निधन से जनपद जौनपुर की अपूर्णक्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती इस अवसर पर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान,डॉ शहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ शाहिद अलीम, डॉ अरशद कमाल,डॉ के के सिंह,डॉ प्रवीण यादव,बीटीसी विभागाध्यक्ष जीवन लाल यादव,अहमद अब्बास खान इत्यादि मौजूद रहे।