अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें पुलिस
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_422.html
जौनपुर। सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग/नोडल अधिकारी जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें तथा थाने पर आने वाली जनता के साथ संवेदनशील रवैया अपनाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जिन लोगों के विद्युत बिल गलत आए हैं उन्हें सही करवाएं तथा लोगों की समस्याओं को दूर करें। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि अपनी सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करें। सेतु निगम द्वारा 10 पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिनकी प्रगति काफी धीमी होने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जन सहभागिता योजना के अंतर्गत जनपद में कम से कम 5000 गोवंशों को जनसहभागिता योजना के तहत पशुपालकों को दें तथा पशुओं के टीकाकरण के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति में भी तेजी लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि जनपद में जो हेल्थ सेंटर निर्माणाधीन है उनका निर्माण कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न पेंशन के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है उनका सत्यापन कराकर पात्र व्यक्तियों को पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।