राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विशाल मिश्रा प्रथम , द्वितीय स्थान आरजू बानो व तीसरे स्थान पर अंशिका मिश्रा रही
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_420.html
जौनपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर स्वर्गीय राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता द्वितीय का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 11हजार के करीब छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लाक शहर और नगर पंचायत से छात्रों ने हिस्सा लिया था डेढ़ सौ छात्रों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के द्वारा पुरस्कृत करने का फैसला लिया गया । 14 छात्रों ने सामान अंक प्राप्त करके पहला स्थान पाया था । जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज चयनित सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनकी हौसला अफजाई की श्री तबरेज ने कहा कि राजीव गांधी जी ने युवा भारत का जो सपना देखा था वह आज साकार होते हुए नजर आ रहा है । विश्व में सबसे युवा देश हमारा भारत युवा शक्ति के बदौलत विकास के पथ पर रहेगा जिन छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं प्रथम स्थान के लिए सामान अंक पाने वाले उन 14 छात्रों को विशेष बधाई लकी ड्रा के माध्यम से प्रथम व द्वितीय पुरस्कार व तिथि पुरस्कार का वितरण किया गया बदलापुर के रहने वाले छात्र विशाल मिश्रा को लैपटॉप शहर की रहने वाली आरजू बानो को टेबलेट व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सुइथा कला अमारी की रहने वाली अंशिका मिश्रा को मोबाइल वह सभी को प्रमाण पत्र व सांत्वना पुरस्कार देकर के पुरस्कृत किया गया हौसला अफजाई किया राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ऑनलाइन में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कराने वाले कांग्रेस के नेता अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष आरिफ खान को अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया व सेवा दल के अनिल कुमार यादव सतीश एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष शिखर द्विवेदी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने वीडियो कॉलिंग पर बात कर विशेष आभार व्यक्त किया । पुरुष्कार वितरण समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला इंद्रमणि दुबे धर्मेंद्र निषाद विशाल सिंह हुकुम आजम ज़ैदी उस्मान अली सत्यवीर सिंह अशोक साहू मदन मिश्रा विनय तिवारी निसार इलाही संदीप सोनकर शाहनवाज खानराज कुमार गुप्ता तौकीर खान दिल्लू अतीक विवेक सिंह सप्पू सतीश यादव विनय शुक्ला विजय प्रताप सिंह राम सिंह बाँकुरे नरेन्द्र पटेल रमेश पाल मुकेश पाण्डेय सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।