गणतंत्र दिवस के पर विद्यालय में लगा अभिभावक चौपाल, दिलाई गई शपथ
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_418.html
जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया । 10 महीने बाद आज विद्यालय में पहुँचकर बच्चो की खुशी देखने लायक थी । विद्यालय की फिजां भी आज बच्चों को पाकर बदल गयी थी ।आज के कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी अपने नृत्य ,गीत एवम नाटक के द्वारा खूब धूम मचाई ।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद अभिभावक चौपाल का आयोजन हुआ ।अभिभावक चौपाल में शिक्षको द्वारा सक्रिय अभिभावको को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया तथा उनके पाल्यों के संबंध में शैक्षिक परिचर्चा की गई । अंत मे अभिभावकों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने पाल्यों को पढ़ने के लिए ,होमवर्क पूरा करने के लिए प्रेरित करेंगे । साथ ही साथ अभिभावकों द्वारा विद्यालय में शिक्षको से संबंध स्थापित करने ,बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग करने एवम हर महीने अभिभावक चौपाल में प्रतिभाग करने का भी शपथ लिया ।
अभिभावकों द्वारा अभिभावक चौपाल का गणतंत्र दिवस के दिन आयोजन करने पर नाराज़गी जताई गई । उनके द्वारा कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन गणतंत्र दिवस के दिन के बजाय अन्य दिवस में करना चाहिए था ।