अगले जनम मोहे चिरई बनैती, रहती तोहरे भवनवा हो

जौनपुर। तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के समापन पर कलाकारों ने जलवा बिखेरा। मुख्य अतिथि विनोद सोनी, विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश सिंह सम्दहां, मुख्य आयोजन आनन्द यादव मल्हनी ने मां शीतला के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं पूर्वांचल के स्टार कन्हैया लाल यादव ने ‘अगले जनम मोहे चिरई बनैती, रहती तोहरे भवनवा हो’ पर दर्शकों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। वहीं वाराणसी की प्रियंका पाण्डेय ने ‘हे शीतला मइया, तेरा खूब जयकारा हो’ पर खूब ठुमका लगवाया। सुल्तानपुर की गायिका ज्योति शर्मा ने ‘रामजी की सेना चली’ पूरा माहौल अयोध्या धाम बना दिया। वहीं झांकी कलाकार नेहा जायसवाल ने काली नृत्य कर सबको भयभीत कर दिया। वहीं चौकियां धाम के एक्टर आशीष माली ने विकलांग का किरदार कर मां शीतला का वर्णन गाया और सबको रूला दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य आयोजक आनन्द यादव मल्हनी, व्यस्थापक डब्बू यादव, मंदिर प्रबन्धक अजय कुमार पण्डा, सुजीत मौर्य, राजेश साहू राजू केराकत, अमर जौहरी, सूरज सेठ, अविनाश सन्नी, दिनेश टण्डन, अमित मौर्य, गौतम गिरि, राजू गुप्ता, कुमार विनीत, सलमान शेख, साहिल खान, मिलन माली आदि उपस्थित रहे। संचालन संजीव शर्मा ने किया। कार्यक्रम आयोजक आशीष माली ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर मां शीतला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Related

news 3003873992108165797

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item