बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली हालत गंभीर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोरीडिहा जमुहाई मार्ग पर कंदरापुर मोड के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया । स्थानीय ग्रामीणों ने बदमाशों को ललकारा जिसके बाद बदमाशो  ने युवक को छोड़कर वहां से फरार हो गए। घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। 

 जानकारी के अनुसार आनापुर चकवा गांव निवासी 38 वर्षीय रणविजय बिंद किसी रिश्तेदारी से होकर बाइक से घर लौट रहा था ।जैसे ही वह कोरिडिहा बाजार से होते हुए इटोरी बाजार पार किया ।उसके आगे वह कंधरापुर मोड़ के पास पहुंचा था। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने लक्ष्य कर फायर झोक दिया। जिसमे एक गोली युवक के हेलमेट पर लगी। जबकि दूसरी गोली उसके शरीर को जख्मी करते हुए निकल गई। हालांकि इस दौरान युवक चिल्लाते हुए ग्रामीणों की तरफ भागा। जिसके आसपास के ग्रामीण दौड़े और तब तक हमलावर बदमाश युवक के ऊपर तीन फायर कर चुके थे। लेकिन बदमाश ने मौके से आना की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सरायख्वाजा व फोर्स के साथ पहुंच गए और गंभीर रूप से युवक को साथ लेकर उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिए और मामले की छानबीन में जुट गए।

Related

news 9159127491619994449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item