जानिए क्यो कड़ाके की ठण्ड में गर्म हो गया शाहगंज का इलाका

जौनपुर। हाड़कपा देने वाली इस कड़ाके की ठण्ड में जिले का उत्तरी इलाका उस समय गर्म हो गया जब पूर्व मंत्री व सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई के घर एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंचकर उन्हे घर में रहने हिदायत दिया। इतना सुनते ही ललई यादव अफसरो के ऊपर भड़क उठे। उन्होने अपने तेवर के अनुसार जहां मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी वही जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि आप मुझे गणतंत्र दिवस के मौके पर झण्डा नही फहराने देगें क्या मै इस देश नागरिक नही हूं। आप पहले डीएम है इस देश का जो झण्डा नही फहराने देगें।

दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर परेड के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तहसील स्तर पर टैक्टर जुलूस निकाले का आवाह्न किया था। इसी कड़ी में शाहगंज के विधायक व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई अपने समर्थको के साथ जुलूस निकालने की तैयारी में थे इसी बीच शाहगंज के एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ उनके घर पर पहुंच गये। अधिकारियों ने बताया कि आप आज घर पर ही रहे ।इतना सुनते ही ललई यादव अधिकारियों पर भड़क गये। अधिकारियों ने बताया कि हम लोग डीएम के आदेश पर आये है। विधायक ने तत्काल जिलाधिकारी मनीष वर्मा से फोन पर वार्ता करके घर पर रोके जाने का कारण पुछा व उनसे लिखित देने को कहा। ललई यादव ने डीएम से फोन पर कहा कि क्या मैं इस देश का नागरिक नही हूं जो आप मुझे झण्डा फहराने नही देगें। ललई ने यहां तक डीएम से कह डाला कि मै घर से निकल रहा हूं आप मेरे ऊपर गोली चलवाइए मुझे जेल भेज दीजिए ,डीएम से वार्ता के बाद ललई को झण्डा फहराने के लिए घर निकलने की अनुमति मिल गयी। 

ललई यादव  घर से पैदल ही सुरिश् तक पैदल निकल गए। इसके बाद टैक्टर से सरायमोहिद्दीनपुर के श्रीपत के राईसमिल पर सपाई नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टर से पहुँचकर राष्ट्रगान किया। यहां पुलिस ने विधायक और सपा समर्थकों को हिरासत में ले लिया। ललई ने कहा कि योगी सरकार का लोकतंत्र व संविधान में विश्वास नहीं है। मुख्यमंत्री योगी सपा से डरकर आन्दोलनों को दमन के रास्ते से दबाने का काम कर रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी किसानों, नौजवानों, गरीबों, मजलूमों के पक्ष में खड़ी होकर संघर्ष करती रहेंगी। जब तक तानाशाह मुख्यमंत्री को हटा नहीं लेंगे तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। गणतंत्र दिवस पर आम आदमी को आजादी नही है। किसानों के समर्थन में हम सभी आज सड़कों पर है। पुलिस के द्वारा हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली में प्रशासन का अवरोध पैदा करना अलोकतांत्रिक भी है।

 इस मौके पर उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली तथा शाहगंज थाना समेत एक प्लाटून पीएसी मौजूद रही। इस रैली में संजय यादव, अखण्ड प्रताप यादव, मिथलेश यादव श्रीपत यादव, सैयद उरूज, अफरोज श्रवण जायसवाल, विक्रम बिंद समेत हजारों से कार्यकर्ता शामिल हुआ।

Related

news 6180351842295035596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item