'बाइस में बाइसिकल' का परचम लहराने के लिए सपा ने झोकी ताकत , चुनाव लड़ने वालो ने ठोकी दावेदारी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में 'बाइस में बाइसिकल' का परचम लहराने के लिए सपा ने अभी से ही ब्लू प्रिंट तैयार करना शुरू कर दी है। हर सीट पर मजबूत व जिताऊ प्रत्याशी की तलास की कवायद तेज हो गयी है। पहले चरण में सपा विधायक सीटों को छोड़कर हर विधानसभा क्षेत्र से माननीय बनने का सपना सजोये नेताओ व कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगा गया है। आवेदन करने की तिथि 15 फरवरी तय किया गया है। सदर विधानसभा में अभी तक कुल 42 लोगों ने चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है। इसी तरह जफराबाद और बदलापुर सीट के लिए प्रत्याशियों की होड़ मची हुई है। सदर सीट पर सबसे अधिक दावेदारी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने किया है वही जफराबाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय तो बदलापुर से पूर्व विधायक ओमप्रकाश उर्फ बाबा दुबे ने चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक दिया है। इन महारथियों के अलावा कई पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लाइन में है।
2017 विधान सभा चुनाव में जिले की चार सीटों पर भाजपा के विधायक चुने गए थे । अपना दल और बसपा के खाते में एक-एक सीट आयी थी । शाहगंज, मछलीशहर और मल्हनी में सपा के विधायक जीते थे] मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव के देहांत के बाद उनके पुत्र लकी यादव सपा के विधायक बने । इस बार सभी नौ सीटों पर समाजवादी परचम लहराने को आतुर पार्टी ने अभी से रिहर्सल शुरू कर दिया है। विधानसभा क्षेत्रों में योग्य और जिताऊ दावेदारों की तलाश चल रही है। पहले 26 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे। अब इसकी समय सीमा 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। आवेदन वही कर सकता है, जो पार्टी का सक्रिय सदस्य हो और समाजवादी बुलेटिन की आजीवन सदस्यता ले रखी हो। जिला कार्यालय से नो ड्यूज प्रस्तुत करने की भी शर्त रखी गई है। तीन विधानसभा क्षेत्रों को छोड़ अन्य सभी से दावेदारी का क्रम जारी है। पार्टी नेताओं के इशारे पर उनके करीबी मनचाही सीट से दांव लगाने के लिए तैयारी में जुटे हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, पार्टी के जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, शकील अहमद , जावेद सिद्दीकी, पूनम मौर्य, पत्रकार नासिर खां, लालचंद यादव, अमिक जामई समेत 42 लोगों ने दावेदारी की है। जफराबाद से पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, राहुल त्रिपाठी, डॉ. अवधनाथ पाल, अजय त्रिपाठी, रत्नाकर चौबे, श्याम बहादुर पाल, रजनीश मिश्र, रमापति यादव सहित 15 के आवेदन अब तक पहुंचे हैं। बदलापुर में पूर्व विधायक ओमप्रकाश उर्फ बाबा दुबे, उमाशंकर यादव, श्याम बहादुर पाल, दीनानाथ सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने दावेदारी पेश की है। केराकत से पूर्व विधायक गुलाब सरोज, संजय सरोज, पूर्व मंत्री दीपचंद सरोज समेत आठ के आवेदन हुए हैं। सबसे कम मुंगराबादशाहपुर में दावेदार हैं। यहां पार्टी जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, विशाल यादव समेत पांच ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। जिन सीटों पर पार्टी के विधायक हैं, उन्हें छोड़कर अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से प्रदेश कार्यालय पर आवेदन लिए जा रहे हैं। इसकी तिथि 15 फरवरी तक है। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं को मौका दिया है।