माहौल ख़राब करने के चार आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के  ढंढवारा कला गांव में सोमवार की शाम दो वर्गों के बीच लाठी-डंडे चलने से सात लोग घायल हो गए। इससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वर्गों के आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव में सोमवार की शाम एक युवक तेज रफ्तार बाइक लेकर डाक्टर आसिफ के घर के गुजर रहा था। इस दौरान वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। इस पर मारपीट हो गई। इसकी जानकारी होने पर बाइक सवार युवक के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष से सोहन राजभर (28), रमेश राजभर (28), विकास राजभर (26), रमेश कुमार (28), प्रवेश (25) व दूसरे पक्ष से शाहनवाज (33) व तनवीर (20) घायल हो गए। घटना को लेकर गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Related

featured 630182997107797124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item