कच्ची दीवार धराशाई, मलबे में दबकर गृहस्वामी की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_303.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के ओइना गांव में रविवार की दोपहर कच्ची दीवार धराशाई हो जाने से मलबे में दबकर गृहस्वामी की मौत हो गई। पिछले साल उनके बेटे की दिल्ली जाते समय सड़क हादसे में जान चली गई थी। उक्त गांव निवासी उमा शंकर यादव (52) कच्ची दीवार के सहारे छप्पर रखकर उसी में सपरिवार गुजारा करते थे। हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र के रूप में चयनित होने पर उनके खाते में पहली किस्त आई थी। आवास निर्माण के लिए उमा शंकर यादव छप्पर हटाकर जगह खाली कर रहे थे। जर्जर हो चुकी दीवार इसी दौरान अचानक धराशाई हो गई। उसके मलबे में उमा शंकर यादव दब गए। स्वजनों ने पड़ोसियों की सहायता से मलबा हटाकर उन्हें निकाला और तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव लेकर घर चले आए। हादसे की सूचना थाने पर दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।