शाहगंज बस अड्डे के पुनर्निर्माण व आधुनिकीकरण के लिए ललई ने उठाई माँग
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_272.html
शाहगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा की आश्वासन समिति के सदस्य व शाहगंज से सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने विधान भवन के पुस्तकालय कान्फ्रेंस हाल में आयोजित परिवहन विभाग की बैठक में सभापति श्याम सुंदर शर्मा से अड्डे के पुनर्निर्माण व आधुनिकीकरण और अन्यत्र स्थान पर नया वर्कशॉप बनाये जाने की माँग की है। उनका कहना है कि शाहगंज बस अड्डे की हालत खराब है। बस अड्डे पर न तो सफाई रहती है और न ही लोगों को बसों की जानकारी मिल पाती है। पानी और बैठने के इंतजाम भी ठीक नहीं है। बस अड्डे पर दूसरे जिलों से बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई साल पुराने इस बस अड्डे का रखरखाव ठीक तरीके से नहीं हो रहा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के जनहित के कई मामलों एवं मुद्दों को उठाया।