अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के लिए सड़क पर उतरे वकील


जौनपुर। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने आए दिन उत्तर प्रदेश समेत समूचे भारत में अधिवक्ताओं की हत्या एवं हमलों को लेकर आक्रोश जताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र,मंत्री अनुपम मिश्र,प्रदेश अध्यक्ष  अजीत कांत मिश्र एवं हरेराम पांडेय के आह्वान पर  मंच से जुड़े अधिवक्ता जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन  जिलाधिकारी को सौंपा।

मांग किया कि पूरे भारत में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए।इसके अलावा  प्रदेश में  आए दिन हो रही हत्याओं दुराचार जैसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध रासुका गैंगस्टर की धाराएं भी  लगाने की बात कही गई।कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश बिहार उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की सरेआम हत्या अपराधी एवं माफियाओं द्वारा की जा रही है।लोगों को न्याय दिलाने वाला ही संकट में है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना समय की मांग है।इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश पाल, मंत्री ज्ञानेंद्र दुबे,मृदुल कुमार यादव,कपूर चंद्र मिश्र,हिमांशु श्रीवास्तव,सुरेंद्र प्रजापति, सूर्यमणि पांडेय,मोहम्मद उस्मान,सीपी दुबे, बैरिस्टर प्रताप यादव,प्रतिमा पांडेय, शालिनी मिश्र ,राम उजागिर विश्वकर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related

BURNING NEWS 8224577802141122954

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item