छह साल बाद पकड़ा गया अपहरण व हत्या का आरोपी

जौनपुर। करीब साढ़े छह साल पहले किशोरी के अपहरण व हत्या के मामले में वांछित अन्य एक अन्य आरोपित को मछलीशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया। 
 गोहका गांव में एक मई 2014 को 14 वर्षीय अज्ञात किशोरी का अधजला शव बरामद हुआ था। उसी समय सरावां गांव निवासी एक किशोरी की गुमशुदगी का मामला उसके भाई ने दर्ज कराया था। दो वर्ष तक जब पुलिस किशोरी का पता नहीं लगा सकी तो उसके स्वजनों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की। आयोग के आदेश पर पुलिस पर लापरवाही बरतने का मुकदमा मछलीशहर कोतवाली में दर्ज हुआ। इसके बाद जांच सीबीसीआइडी को सौंपी गई। गुम हुई किशोरी के माता-पिता व शव का डीएनए परीक्षण कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद यह साबित हो गया कि सड़क किनारे मिला शव सरावां गांव की गायब किशोरी का ही था। स्वजनों की तहरीर पर तब कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध अपहरण, हत्या व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय व उनके हमराहियों ने कोठारी गांव में पुलिया के पास से शिव प्रकाश गौतम उर्फ मुनील निवासी सरावां गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एक अन्य आरोपित की पुलिस को अब भी तलाश है।

Related

news 7682203723442190372

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item