डकैती व बेवफा प्रेमिका की हत्या करने की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार


जौनपुर। डकैती व लूट की योजना बनाते समय पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है, दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये ।इन बदमाशो के तारगेट पर जहां जौनपुर और वारणसी के दो आभूषण व्यापारी थे वही नोयडा गौतमबुध्द नगर में अपने दोस्त की बेवफा प्रेमिका को मौत की नींद सुलाने की योजना थी। 
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात बक्शा थाने की पुलिस और एसओजी टीम अपराधियों की तलास में नौपेड़वा बाजार में थे इसी समय मुखवीर से सूचना मिला कि महिमापुर गांव में मुंसीलाल मौर्या के घर के पीछे कुछ बदमाश भारी मात्रा में असलहों से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस अपने जान की रक्षा करते हुए तीन बदमाशो लालचंद्र हरिजन पुत्र कालीदीन निवासी पूराबलई बदलापुर,सैरभ गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी सेहमलपुर थाना जलालपुर और निलेश कुमार पुत्र होरीलाल निवासी पीथापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया, दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। तलासी में दो तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस, दो बाइक और लूट के पांच हजार रूपये बरामद हुआ। 
एसपी देहात त्रिभुवन सिंह ने बताया कि बदमाशो से पुछताछ में बताया कि इन लोगो की योजना था कि पहले बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान को लूटना था, उसके बाद वाराणसी जनपद के फूलपुर बाजार में स्थित एक सोने चांदी के प्रतिष्ठान पर डकैती,बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ की शराब की दुकान पर धावा बोलने की योजना थी। उसके बाद डोयडा गौतमबुध्द नगर में रह रहे इन बदमाशो के एक दोस्त की प्रेमिका से अनबन होने के कारण उसकी हत्या की योजना थी।
गिरफ्तार बदमाशो में लालचंद्र पर एसपी जौनपुर ने 25 हजार रूपये इनाम घोषित किया था। इसके ऊपर जिले में कुल नौ अपराधिक मुकदमें दर्ज है। इतने ही मुकदमें सौरभ गुप्ता पर भी है, जबकि निलेश पर मात्र दो केश है।  

Related

news 7514974348294088226

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item