धार्मिक भावना आहत करना ठीक नही: नदीम जावेद
जौनपुर। कांग्रेस अल्संख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने ताण्डव फिल्म पर मचे बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि किसी शब्द या बात से किसी धर्म की धार्मिक भावना आहत होती है उसे इग्नोर कर देना चाहिए। मुझे लगता है धार्मिक भावना को भड़काना कोई भी वेब सीरीज हो कोई राजनीतिक दल हो या कोई समाजिक संगठन हो यह बात ठीक नही है। लेकिन एक मुनियादी एक बात है कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद इस देश की राजनीति में विमर्श को हर विषय पर े भटकाने का प्रयास संघ के इशारे पर शाह और तानाशाह के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी कर रही है। जो विमर्श होना चाहिए आम लोगो के रोजमर्रा के सवाल होने चाहिए लेकिन ऐसा न होकर कोशिश यह होता है कि समाज में कुछ ऐसा नफरत फैला दिया जाय जिससे कुछ राजनैतिक फायदा उठा लिया जाय।