देवी देवताओं का अपमान बर्दास्त नहीं : उर्वशी सिंह

जौनपुर।  करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू  के आह्वान पर तांडव बेब सीरीज को लेकर प्रदर्शन हुआ, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष उर्वशी सिंह के नेतृत्व में आज जिला प्रशासन  को ज्ञापन सौंपा गया, अध्यक्ष  ने बताया कि इस बेब सीरीज को लेकर हिन्दुओं मे बहुत आक्रोश है और इस प्रकार की बेब सीरीज माहौल खराब करने का कार्य करती है. इस बेब सीरीज मे हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है और हम ये बर्दास्त नहीं करेंगे। जौनपुर करणी सेना सेन्सर बोर्ड और सरकार से आग्रह करती है कि जल्द से जल्द इस पर करवाई की जाए तांडव बेब सीरीज और अमेजान को बैन किया जाए, जौनपुर करणी सेना सेन्सर बोर्ड को चेतावनी देती है कि आगे से ऐसे बेब सीरीज को प्रसारित करने पर रोक लगे नहीं सारे हिन्दू एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन के साथ सड़क पर उतरने का कार्य करेगी, जैसा कि आज कई प्रदेश कई जिलों सहित करणी सेना इसका विरोध और प्रदर्शन कर रही है, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष उर्वशी सिंह के साथ वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष पिंकू मौर्य, महिला शक्ति, अंकिता सिंह करणी सेना जिला जौनपुर उपाध्यक्ष, दिव्यांशु सिंह जिला युवा शक्ति जौनपुर उपाध्यक्ष, रोहित सिंह , जे पी सोनकर , ईस्ट देव सिंह सहित कई अन्य युवा शक्ति प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Related

जौनपुर 3795802950310575208

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item