व्यापारियों की हर समस्याओं का निदान अवश्य होगाः जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_162.html
जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को नवागत जिलाधिकारी मनीष वर्मा से शिष्टाचार मुलाकात किया। नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल में शामिल व्यापारियों ने नवागत जिलाधिकारी श्री वर्मा को पुष्प-गुच्छ भेंट किया। साथ ही ऐतिहासिक जनपद जौनपुर आगमन पर सभी ने एक स्वर में स्वागत किया। इस दौरान सभी ने जिलाधिकारी से अपेक्षा किया कि आपके कार्यकाल में जनपद के सभी व्यापारी अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि जनपद के व्यापार को बढ़ाने में आपका निरंतर सहयोग मिलेगा। साथ ही व्यापारियों की सभी समस्याओं का निदान अवश्य किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में नगर महामंत्री आनंद कुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी, नगर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, नगर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, आशीष कुमार गुप्ता, रामकुमार साहू, सराफा एसोसिएशन से अमर जौहरी, राकेश जायसवाल, मोहम्मद सादिक शामिल रहे।