नैय्यर आलम भेजा गया जेल,कई किसानों ने ली राहत की सांस

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव समेत कई गांवो के कास्तकारो के सरदर्द बने एक भू माफिया को लाइनबाजार पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आरोपी के जेल जाने के बाद पीड़ितो ने राहत की सांस लिया है। इतना नही इस आरोपी ने सरकारी जमीन को कब्जा करके अपना आलीशान मकान भी बनवा लिया है। ग्रामीणों के काफी शिकायत के बाद राजस्व कर्मी ने उसके खिलाफ शाहगंज कोतवाली में मुदमा दर्ज कराया। भू माफिया की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के पारा कमाल , अरंड , उसरहटा , बारां कला के उसके सहयोगी भी भूमिगत हो गए हैं। 

 बीते 24 दिसम्बर को शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सहावे गांव के निवासी शहाबुद्दीन पुत्र अब्दुल बारी लाइनबाजार थाने में तहरीर दिया कि उनके रिश्तेदार वसी अहमद पुत्र अब्दुल वहाब निवासी पाराकमाल थाना खेतासराय रोजी रोटी के सिलसिले में इग्लैण्ड में रहते है। अपने जमीन जायदात की देख रेख के लिए मुझे मुख्तारेआम लिखा है। मेरे रिश्तेदार की असरफपुर उसरहटा में कीमती जमीन को लेकर पाराकमाल गांव के निवासी  नैय्यर आलम पुत्र अब्दुल जब्बार खान की नियत खराब हो गयी वे बार बार उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो मैने उन्हे रोका उन्होने मुझे जान से मारने की धमकी दिया। जब कामयाब नही हुआ तो उसने चकबंदी अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर से जमीन अपना नाम दर्ज होने का दावा करने लगा। 

पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद उसके खिलाफ 419,420,467,468,और 471 धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलास में जुट गयी। पुलिस के अनुसार आज उसे लाइनबाजार के थानेदार ने योगेन्द्र यादव ने मुखवीर की सूचना पर जेसिज चौराहे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

इससे पूर्व राजस्व विभाग के एक कर्मचारी शाहगंज कोतवाली में  नैय्यर आलम के खिलाफ चकमार्ग को कब्जा करके पक्का मकान बनवाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 447,व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलास कर रही थी। 

आरोपी पर इससे पूर्व खेतासराय थाने में 147,336,504,506,307 और 428 जैसे गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज है। 

Related

news 9075984890993981094

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item