पिस्टल, कट्टा के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_131.html
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम संयुक्त से कार्रवाई करते हुए दो बदमाशो को पिस्टल और कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। एसओजी टीम व थाना कोतवाली पुलिस मुखबिर की सूचना पर नूर खाँ कुआ से चौकिया धाम जाने वाले मार्ग रेलवे खंडहर के पास से दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नीरज यादव के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ , जिसकी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-27/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त रामसुन्दर निषाद के कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद हुआ , जिसकी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-28/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।