नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में हुआ मरीजों का इलाज

जौनपुर। सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग रहने वाले राजपूत सेवा समति द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय के महाराणा प्रताप ब्यायामशाला में रविवार को लगे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीज़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक साढ़े तीन सौ मरीजों की जांच की गई और उन्हें डाक्टरों ने चिकित्सीय परामर्श दिया। 
 स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि असहाय व जरूरत मन्द लोगो की सेवा करने का जो बीड़ा राजपूत सेवा समिति ने उठाया है वह बहुत ही पुनीत कार्य है। ऐसे कार्यक्रमो का समय- समय पर आयोजन करने के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी उसके लिए मै हमेशा तैयार रहूंगा। मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य शिविर में आये सभी चिकित्सकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। ओम प्रकाश सिंह ने अभ्यागतों का स्वागत करते हुए कहा कि समिति द्वारा समय- समय पर जनहित से जुड़े ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा। संजय सिंह द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। शिविर में सैकड़ो लोगो ने आजीवन सदस्यता ग्रहण किया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजो की भीड़ निर्धारित समय से पहले ही पहुंचकर अपना पंजीकरण कराने में जुट गए। मरीजो को देखने के लिए कुल 11 स्टाल बनाया गया था।
 इस अवसर पर पूर्व कमिश्नर गौरीशंकर सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रबंधक अशोक सिंह, डा.दिनेश सिंह बब्बू, शशि मोहन सिंह क्षेम, अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंग, विनय सिंह, शशि सिंह, अजीत सिंह, सुधाकर सिंह, डा. शिवकुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, सर्वेश सिंह, डा. राजीव प्रकाश सिंह, रविंद्र नारायण सिंह, अरुण सिंह, रजनीश सिंह, आशुतोष सिंह,

Related

JAUNPUR 8566478548672883016

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item