नहर के कहर से पूर्व सांसद समेत दर्जनों किसानों का फसल डूबा

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के ओईना और बेला गांव की सरहद पर पक्की ओईना नहर  के टूटने से तीनों गांवों के पूर्व सांसद समेत दर्जनों किसानों के  लगभग 100 बीघा से अधिक गेहूँ की फसल पानी से डूब गई है।अचनाक नहर टूटने से घबराये किसानों में हाहाकार मचा हुआ है,पानी आसपास गांव की फसलों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है।सूचना के बावजूद मौकास्थल पर अधिकारियों के नहीं पहुँचने से किसानों में आक्रोश है।

क्योकि उनके खून -पसीने की कमाई ,गेहूं की फसल चौपट रही है।नहर को बांधने म़े जितनी देरी  होगी पानी उतना ही और क्षेत्रों में फैलता जायेगा। एक दर्जन मजूदरों को टूटी नहर  को बंद करने में लगाया गया है।नहर टूटने से पूर्व सांसद तूफानी सरोज समेत लगभग दो दर्जन से अधिक किसानों की फसलें डूब गई है।ग्रामीणों के मुताबिक बेला गांव में पूर्व सांसद की जमीन है। नहर  के पूरब बेला और पश्चिम में ओईना गांव के किसानों बहुत अधिक नुकसान हुआ है। गांव के किसान उदय सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह जब लोग अपने खेतों की तरफ गये तो देखा कि नहर टूट गई है जिसकी वजह से चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे  रहा है और खेत में गेहूँ की फसलें डूब गई है। इसके बाद फोन कर विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई।
 बेला गांव मे पूर्व सांसद तुफानी सरोज,शिव शंकर सिंह,जगदेव सरोज,शिवप्रकाश सिंह,मंगला सिंह।पारस यादव आदि तथा ओईना में रामचन्द्र यादव,सुशील सिंह,जीत बहादुर यादव,मान्यता सिंह,राजेश,संतोष,नीरज समेत अन्य किसानों की फसलें डूब गई है।

Related

news 8964798777303642640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item