....इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम : जगदीश नारायण राय
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_100.html
पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के बरिष्ठ नेता जगदीश नारायण राय ने जनपद वासियों को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं दिया है।
इस मौके पर उन्होने कहा कि आज हम अपने गणतंत्र के ऐसे मोड़ पर खड़े है, यहां पर गण यानी किसान, मजदूर,नौजवान का भविष्य क्या होगा ?, इस गणतंत्र पर हम सबके लिए विचारणीय प्रश्न है। हमें संकल्प लेना पड़ेगा कि हमारा गणतंत्र सुरक्षित हो, समृध्द बने वसु धैव कुटुम्वकम के अवधारणा पर चले।
(सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत)हम ऐसे अपने देश की ऐसे स्वरूप् की कल्पना करते है, जिसके लिए हमें संघर्ष के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
जय जवान, जय किसान