प्रातः 7 बजे से निकाली जाएगी प्रभातफेरी
जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2021 का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के संयोजन में प्रातः 7.00 बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी, प्रातः 7.30 बजे से 8.00 बजे तक मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों व गिरजाघरों में सामूहिक प्रार्थना, प्रातः 8.30 बजे से समस्त सरकारी एवं सार्वजनिक संस्थानों, भवनों व स्थानों पर झंडारोहण झंडा अभिवादन राष्ट्रीय गीत, गायन व संविधान में लिखित प्रतिज्ञा व संकल्प का सामूहिक रूप से स्मरण आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। तदुपरांत महात्मा गांधी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं अन्य समस्त महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किए जाएंगे, प्रातः 9.30 बजे से पुलिस लाइन में परेड, प्रातः 10.00 बजे से सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण राष्ट्रीय गीत, गायन, प्रतिज्ञा व संकल्प का स्मरण तदोपरांत खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पूर्वांह 11.00 बजे से हॉकी प्रतियोगिता सिद्द्धीकपुर स्टेडियम में अपरान्ह् 1.00 बजे से 2.30 बजे तक मलिन बस्ती खुरचनपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण तथा पूर्व से ही सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रूप से साफ सफाई व चुने आदि का छिड़काव किया जाएगा। समस्त तहसीलों एवं विकास खंडों में भी उपरोक्त अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन समस्त संबंधित उप जिला अधिकारी तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी के द्वारा संपन्न होगा।