राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन प्रक्रिया 6 फरवरी को
https://www.shirazehind.com/2021/01/6_23.html
जौनपुर। 58वीं नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता आगामी 31 मार्च को चण्डीगढ़ में आयोजित है जिसके लिये आगामी 15 से 25 फरवरी तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होना सुनिश्चित हुआ है। उसी को लेकर जिलास्तरीय चयन प्रक्रिया 7 फरवरी दिन रविवार को होगा। इच्छुक स्केटिंग खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिये 6 फरवरी की सायं 5 बजे तक अपना फार्म नगर के रूहट्टा स्थित प्रताप कालोनी में स्थित कार्यालय पर जमा कर दें। उक्त चयन प्रक्रिया विजय केपीएलडी स्पोर्ट्स एकेडमी योगा, फिटनेस, नेचरोपैथी सेण्टर के बैनर तले होगा। इस आशय की जानकारी एकेडमी के सचिव विजयराज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।