55 परीक्षा केंद्रों पर होगी राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा

 

जौनपुर। राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2021 में 31 जनवरी को जिले के 55 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। सीटेट परीक्षा सुबह दो पालियों में सुबह 9.30 से 12-30 बजे तक और दूसरी पाली में 2 से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा में 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीटेट परीक्षा की कोऑर्डिनेटर डॉ. रूचि शर्मा ने बताया के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा। सुबह 7:30 बजे परीक्षार्थियों को केंद्र पर रिपोर्ट करना है। परीक्षा 9:30 बजे शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ 50 एमएल का हैंड सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स के साथ परीक्षा में शामिल होना है। हर परीक्षार्थी को अपने साथ पीने के लिए पानी की बॉेेेटल लाना होगा। परीक्षा की निगरानी के लिए 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सुुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए हर केंद्र सीबीएसई बोर्ड ने आब्जर्बर लगाए गए हैं। इसके अलावा हर केंद्र पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र परिसर में किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी।

Related

news 1986097930156975442

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item