3622 लोगों को लगा कोरोना का टीका

जौनपुर। कोविड-19 टीका के लांचिंग के बाद के दूसरे टीकाकरण पर गुरुवार को जिले में लक्ष्य 4746 के सापेक्ष कुल 3622 लोगों को टीका लगाया गया। इस तरह से लक्ष्य के सापेक्ष 76.88 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। वहीं 16 जनवरी को 309 लोगों को लांचिंग के ही दिन ही टीका लगा दिया गया था जबकि शुक्रवार 22 जनवरी को 1655 लोगों को टीका लगाया गया। इस तरह से जिले में अब तक 5586 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि जिले में 22 केंद्रों पर आयोजित 42 सत्रों में 4746 के सापेक्ष 3622 लोग प्रतिरक्षित किए गए। इन्हें लगे टीके- पूर्व चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (सीएमएस) डॉ. कुमुद शर्मा ने 11.30 के करीब लीलावती महिला चिकित्सालय में टीका लगवाया और आधे घंटे आब्जर्वेशन रूम में रहीं। एसीएमओ डॉ. सत्य नारायण हरिश्चंद्र, सर्विलांस मेडिकल आफिसर (विश्व स्वास्थ्य संगठन) डॉ. अभिजीत जोशे, जनपद वैक्सीन मैनेजर और कोविन पोर्टल टेक्निकल एडवाइजर शेख अफजाद, सीएमओ आफिस में स्टेनो सत्येंद्र शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने लीलावती महिला चिकित्सालय में टीका लगवाया। यहां-यहां सत्र लगे - जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय, लीलावती महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटीजलालपुर, सिरकोनी, डोभी, केराकत, धर्मापुर, करंजाकला, सोंधी-मेहरांवा, शाहगंज, खुटहन, सुइथाकला, बख्शा, बदलापुर, सिकरारा, सुजानगंज, महराजगंज, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, मड़ियाहूं, रामनगर आदि केंद्रों पर सत्र लगे। आज और आगे की योजना - 29 जनवरी को 22 केंद्रों पर 26 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान जनपद के 3005 लोग प्रतिरक्षित किए जाएंगे। आज लीलावती महिला चिकित्सालय में सीएमओ डॉ. राकेश कुमार के टीकाकरण के साथ ही टीकाकरण सत्र का शुभारंभ होगा। वहीं 04 फरवरी को 14 केंद्रों पर 23 टीकाकरण सत्रों पर 2501 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। 05 फरवरी को 08 केंद्रों पर कुल 09 सत्र आयोजित होंगे और 732 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा।

Related

JAUNPUR 8796238351401978046

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item