25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
https://www.shirazehind.com/2021/01/25.html
जौनपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस बृहद रूप से मनाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में आहूत बैठककर निर्णय लिया गया है कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में 25 जनवरी 2021 को सभी इंटर एवं डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल टीडी कॉलेज पहुंचेंगे, जहां पर रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व जन सामान्य को मतदाता की शपथ दिलाई जाएगी।