24 जनवरी को मनाया जायेगा यूपी दिवस , जानिए क्या होगा कार्यक्रम

जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित उ0प्र0 दिवस के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट  सभागार में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन शासनादेशानुसार किया जाय। बैठक में 24 जनवरी को कलेक्ट्रेट  प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यू0पी0 दिवस पर प्रेक्षागृह में विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाय तथा लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये जाय। बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र ने अवगत कराया कि जिला उद्योग विभाग द्वारा टूलकिट प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों को टूलकिट राज्य मंत्री आवास विकास शहरी नियोजन उ0प्र0 सरकार गिरीश चन्द्र यादव, सांसद मछलीशहर बी0पी0 सरोज द्वारा वितरण किया जायेगा। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं ओडीओपी टूलकिट योजना के अन्तर्गत जो अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं, वे प्रशिक्षार्थी अपने आधार कार्ड के प्रति के साथ 24 जनवरी 2021 को प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि टूलकिट वितरण किया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र एस.एस.रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह उपस्थित रहे।

Related

news 2725789680232430778

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item