चोरी की 23 बैटरी के साथ कार सवार दो शातिर चोर गिरफ्तार

 जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात किला तिराहे के पास से चोरी की 23 बैटरी के साथ कार सवार दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार की रात वह पुलिस टीम के साथ किला तिराहे के पास मौजूद थे। तभी सिपाह की तरफ से आ रही संदिग्ध कार को रोककर छानबीन की गई तो उसमें 23 बैटरी बरामद हुई। कार में चालक समेत दो लोग सवार थे। एक ने अपना नाम सलमान निवासी महरापुर थाना बक्शा और दूसरे ने अपना नाम अमर बहादुर निवासी नईगंज थाना कोतवाली सदर बताया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि सलमान दूसरे की इनोवा कार चलाता है। वह अक्सर रात में अपने साथी के साथ कार लेकर निकल जाता था। सड़क किनारे अगर कहीं एकांत में कोई कार, ट्रक, ई रिक्शा दिखता था तो उसकी बैटरी खोल लेते थे। पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र से भी वाहन से बैटरी चोरी का मुकदमा दर्ज हुए हुआ। उस घटना में भी यही दोनों शामिल थे। एसपी ने पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

Related

JAUNPUR 1959220628942495876

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item