15 हजार रूपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
जौनपुर। सिगरामऊ थाना क्षेत्र में जरायम की दुनियां तहलका मचाने वाले एक 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि यह दुर्दान्त अपराधी है दो दिन पूर्व बक्शा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहा था पुलिस ने दबिस दिया तो यह फरार हो गया था। इसके तीन साथी मौके से पकड़ लिए गये थे। इसके ऊपर सिंगरामऊ थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
एसपी देहात त्रिभुवन सिंह ने गुरूवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि कल रात सिंगराऊ थाने की पुलिस और एसओजी टीम बदमाशो की तलास में निकली थी। उसी समय मुखवीर से सूचना मिला कि कई मामलों फरार चल रहा 15 हजार रूपये के इनामी बदमाश राजेश गौतम पुत्र चैथीराम निवासी बरैया थाना सिंगरामऊ प्रतापगढ़ जाने वाला है। दोनो टीमें पहतियापुर पुल के पास घेराबंदी करके धर दबोचा। पकड़े गये इनामिया अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल , एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कार0 .315 बोर , एक टैबलेट, एक बायोमैट्रिक, एक सिमकार्ड , एक मेमोरी कार्ड व लूट का रूपया बरामद हुआ । थाना बक्शा में डकैती की योजना बनाते समय फरार हो गया था। अभि0 काफी शातिर किस्म के दुर्दान्त अपराधी है, जिनका एक गिरोह है। ये विभिन्न शहरो में किराये पर मकान लेकर लूट/ डकैती/ छिनैती की योजना बनाकर अपने कार्यो को अंजाम देता था।