निविदाकर्मियों को प्रति माह 10 तारीख तक मिले वेतन
जौनपुर। जनपद के बिजली कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आज अधीक्षण अभियंता विधुत वितरण मण्डल प्रथम जौनपुर के कार्यालय में अधीक्षण अभियंता व विधुत मजदूर पंचायत संगठन के पदाधिकारियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई। वार्ता में निविदाकर्मियों को प्रति माह 10 तारीख तक वेतन निर्गत करने व जिन कर्मचारियों का वेतन अभी तक रुका है उनके वेतन का भुगतान एक सप्ताह में करने,कम्प्यूटर आपरेटरों के वेतन का भुगतान 15 दिन में करने,सभी विधुत उपकेंद्रों पर उपकेंद्र परिचालक के साथ सहायक उपलब्ध कराने,सभी रेगुलर व निविदा कर्मचारियों को 15 दिन में परिचय पत्र उपलब्ध कराने,सभी रेगुलर व संविदा कर्मचारियों को एक माह के अंदर वर्दी उपलब्ध कराने, छुट्टी के दिनों कार्य करने के स्थान पर प्रतिकर अवकाश देने,सभी कर्मचारियों को आवश्यक औजार एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने,हाइडिल कालोनी हुसैनाबाद के मरम्मत कराने हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेसित कराने व नियमानुसार क्वाटर एलाटमेंट करने आदि पर सहमति बनी।इसकी समीक्षा हेतु 5 फरवरी को अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में सभी अधिशासी अभियंता व बेसिल कम्पनी के जनपद इंचार्ज की उपस्थिति में पुनः संगठन से द्विपक्षीय वार्ता करने पर सहमति बनी। वार्ता में अधीक्षण अभियंता ई0ए0के0मिश्रा,अधिशाषी अभियंता ई0मनोज कुमार सिंह, कार्यकारी सहायक असगर मेहदी,सी0ए0भूपेंद्र सिंह,बेसिल कम्पनी के जनपद इंचार्ज ए0के0सिंह,विधुत मजदूर पंचायत संगठन के प्रदेश सचिव संजय यादव,जिलाध्यक्ष विश्राम मौर्य,जिलामंत्री रविन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा,उप मंत्री गिरीश यादव,महेंद्र पटेल,संगठन मंत्री मनोज कुमार,विनोद यादव,कोषाध्यक्ष कमलाकांत मिश्रा,संविदा नेता गुलाब यादव,आशीष यादव,संजीव सिंह,दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।