रविवार एवं त्योहारों के दिन पुरे दिन खोला जाय लोहिया पार्क : D.M

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के निकट बन रहे उपरगामी पुल, कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी तथा लोहिया पार्क का निरीक्षण किया गया। उपरगामी पुल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लेबरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी कार्य की प्रगति काफी धीमी है ,कार्य प्रगति तेज करते हुए पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाए। कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उद्यान विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया गया तथा मनरेगा पार्को में भेजे जाने वाले फूलों की पौध की जानकारी प्राप्त की ।

लोहिया पार्क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कल ही पार्क में 4 सीसीटीवी कैमरे चारों तरफ कवर करते हुए लगाये जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि पार्क में दो लाइट और लगवाएं ।उन्होंने कहा कि पार्क के किसी भी कोने में अंधेरा नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने सोमवार से शनिवार तक सायं 4:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक तथा रविवार एवं त्योहारों के दिन सुबह 5:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक पार्क खोलने के निर्देश दिए।

Related

news 4700762149708906957

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item