दिव्यांगों को दिया जायेगा सहायक उपकरण : D.M
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि भारत सरकार की एडिप योजना (विशेष) के अंतर्गत जनपद में दिव्यांगजन हेतु निशुल्क सहायक उपकरण जिसके अंतर्गत ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, मानसिक दिव्यांगजनों हेतु किट, नेत्रहीन बच्चों के लिए किट छड़ी एवं कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण हेतु एलिम्को कानपुर के द्वारा परीक्षण/चिन्हांकन शिविर का आयोजन दिनांक 16 से 23 अक्टूबर 2019 में किया गया था । उक्त परीक्षण शिविर में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों से लाभान्वित करने के लिए विकास खंडों में वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 14 दिसंबर 2020 सोमवार को विकासखंड मछलीशहर में, 15 दिसंबर 2020 मंगलवार को बदलापुर ,16 दिसंबर 2020 बुधवार को 12ः00 बजे से करंन्जाकला एवं अपरान्ह 02 बजे से शाहगंज, 17 दिसंबर 2020 बृहस्पतिवार को विकास खण्ड मड़ियाहु तथा 18 दिसंबर 2020 शुक्रवार को विकासखण्ड केराकत मे शिविर का आयोजन किया गया है।