बचाव के प्रबंध पर खर्च किया गया होता तो इतनी बड़ी तबाही न होती

 जौनपुर।  बदलापुर पड़ाव स्थित सीवी मार्ट में आग से हुई तबाही को अग्निशमन विभाग ने बेहद गंभीरता से लिया है। माल में आग से बचाव के किसी भी इंतजाम के न होने पर सख्त तेवर दिखाते हुए विभाग माल संचालक को नोटिस भेजने की कवायद में जुट गया है। विभाग का मानना है कि हुए नुकसान का यदि दस फीसद भी आग से बचाव के प्रबंध पर खर्च किया गया होता तो इतनी बड़ी तबाही न होती। 

 मुख्य अग्निशमन अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि माल के मैनेजर ने आग से करीब 1.80 करोड़ की क्षति होने की बात कही है। यदि इसका दस फीसद भी आपात स्थिति में आग से बचाव के उपायों पर खर्च किया गया होता तो इतने बड़े नुकसान से माल को बचाया जा सकता था। बिना फायर फाइटिग व्यवस्था के किसकी अनुमति से माल संचालित किया जा रहा है, इसका जवाब तो माल संचालक को देना ही होगा। ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन के लिए अग्नि शमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना नितांत आवश्यक है। मैंने नवंबर महीने में ही कानपुर से आकर यहां कार्यभार संभाला है। अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया था कि नहीं। यदि लिया गया था तो किसने जारी किया था इसे भी उन्हीं को बताना होगा। अब बिना बचाव के पुख्ता इंतजाम किए बिना किसी भी माल को चलने नहीं दिया जाएगा। गनीमत थी कि दस्ते ने करीब सात घंटे अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। यदि आग आस-पास के अन्य माल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक फैल जाती तो इतनी घनी आबादी में तबाही का किस कदर होती इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Related

news 7821000502443158040

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item