अवैध अस्पताल के संचालको के खिलाफ दर्ज कराया जाय एफआइआर: डीएम
शनिवार की शाम को डीएम दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित आदेश दिया कि जनपद में अवैध रूप से एवं बिना लाइसेंस प्राप्त किये अस्पतालों द्वारा गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी करायी जा रही है उन अस्पतालों की जांच करके कार्रवाई किया जाय। साथ यह भी आदेश दिया है कि जिले के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करे की ऐसे अस्पतालो की जांच करके उनके खिलाफ थानों में एफआईआर दर्ज कराये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जानी चाहिए।
मालूम हो कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाको तक अवैध अस्पतालों की भरमार है। सबसे अधिक अवैध अस्पताल जिला चिकित्सालय के आस पास भण्डारी,रसूलाबाद, अहियापुर पावर हाउस के पास समेत अन्य स्थानों पर संचालित होते है। कुछ तो मेडिकल स्टोर की आड़ में मरीजो का इलाज कर रहे है। सूत्रो के अनुसार यदि इसकी गम्भीरता से जांच पड़ताल किया जाय तो इसका तार सीधे सीएमओ विभाग के अधिकारियों व बरिष्ठ बाबुओ से जुड़ा मिलेगा। इतना ही नही इनमें कई अस्पतालों में सरकारी डाक्टर धड़ल्ले से मरीजो का इलाज और गर्भवती महिलाओ की डिलेवरी कराते है।