अखिल कश्यप विकाश संस्था ने निशुल्क कम्बल वितरण किया

 जौनपुर:इस कड़कड़ाती ठंड में गरीबो के लिए मसीहा बन आयी मुम्बई की रजिस्टर्ड संस्था ने आज मड़ियाहूं के बेलवा के पाताल नाथ मंदिर पे लगभग 300 कम्बल अपने पदाधिकारियों  द्वारा गरीबी से झूझ रहे स्वजतीय बधुओं व माताओ बहनों को अपने हाथों से कोरोना कॉल के प्रोटोकाल के ध्यान में रखते हुए बारी बारी से सबको दिया जिसको पाते ही उनके चेहरे पर एक बार मुस्कान आ गयी।संस्था के संस्थापक शेषनारायण गौड़ जी लोगो से समाज फैली कुरीतियों जैसे दहेज उत्पीड़न,अपने मौलिक अधिकार से वंचित रहने वाले को विस्तार से समझाया और बताया कि समय समय पर हम अपना कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे हमारे समाज के लोग भी उच्च मुकाम हासिल कर सके कम्बल वितरण में मुख्य पदाधिकारी रहे रामपलट,राजेश खन्ना,शिव शंकर,अमृतलाल,गुलाबचन्द, नन्दलाल, राजबहादुर,शनि,जवाहिर,राजेन्द्र,छोटेलाल,राजू व अमित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी वैभव कश्यप न किया व कार्यक्रम में आये समस्त अथितियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

Related

JAUNPUR 2973907654395505697

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item