शाहगंज में दौड़ा मौत का ट्रेलर , महिला समेत दो की मौत
जौनपुर। रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने शाहगंज में महिला को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद और तेजगति से ट्रेलर लेकर भाग रहे चालक ने सरपतहां थाना क्षेत्र में साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके पश्चात अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। इस दौरान पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। शाहगंज नगर में पावर हाउस के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे आजमगढ़ की तरफ से तेजगति आ रहे ट्रेलर ने घर के सामने खड़ी गौरा देवी (50) पत्नी नंदलाल प्रजापति व मंडी से ठेले पर सब्जी लादकर बेचने जा रहे सिनोद (30) निवासी छिड़वा भादी को रौंद दिया। गौरा देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सिनोद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घबराया चालक तेजगति से ट्रेलर लेकर सुल्तानपुर की तरफ भाग निकला। इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ अंकित कुमार मिश्र, तहसीलदार अभिषेक राय व प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने भीड़ को समझा-बुझाकर रास्ता जाम समाप्त कराया।