खेतासराय में मेडॉक्स फार्मास्युटिकल्स ब्रांच का शुभारंभ
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_886.html
खेतासराय |
स्थानीय कस्बा में रविवार को मेडॉक्स फार्मास्युटिकल्स कंपनी की एक और शाखा का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव और सपा नेता लालचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया।
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को इस कंपनी की दवाएं सुगमता से उपलब्ध होगी। साथ ही कई लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। प्रोडक्शन मैनेजर संदीप मौर्य ने उपस्थित चिकित्सकों को कंपनी के दवाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि इस कंपनी की वेटेरिनरी की दवाएं भी उपलब्ध रहेगी। डायरेक्टर प्रीति यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ.जितेन्द्र यादव, ईओ अमित कुमार, चेयरमैन वसीम अहमद, डा.के.पु.यादव, डा.आलोक यादव, सभाजीत यादव एडवोकेट, लक्ष्मीचंद्र यादव एडवोकेट, डा.एम.एस.खान, डा.अबू उमर, रामअवध यादव साधू, डा.सुरेश यादव, भीम यादव, चंद्रभान यादव, डा.त्रिभुवन यादव आदि उपस्थित रहे।