मामूली विवाद में बरसी गोलियां, चार घायल
मिली जानकारी के अनुसार े मछलीशहर कस्बे के सराय मोहल्ले के निवासी दीपक कुमार माली की गैस चुल्हे की दुकान है वह रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दुकान से बाइक द्वारा चुंगी चैराहे की तरफ जा रहा था रास्ते में उसकी दूसरे बाइक सवार से टक्कर हो गयी। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगो दोनो को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। उसके बाद दीपक अपनी दुकान पर आ गया, कुछ ही देर बाद दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोग दीपक की दुकान पर पहुंचकर मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकालकर दीपक माली (40) व उसके बेटे अनमोल माली (18) पर फायरिंग कर दी। बीचबचाव करने आये बगल के दुकानदार मोहम्मद अकील (35) को भी गोली लग गई जबकि पड़ोसी गिरीश माली (55) के हाथ को छूते हुए गोली निकल गई। घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने घायलों को सीएचसी भेजवाया। जहाँ अनमोल व मो0 अकील की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । मामले के बाबत कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय का कहना है घटना की तहरीर अभी नही मिली है।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।