बेटे को सीने से लगाए अस्पताल में भर्ती पूजा पति का कर रही थी इंतजार , मिली मनहूस खबर

  जौनपुर।  नवजात बेटे को सीने से लगाए अस्पताल में भर्ती पूजा पति का इंतजार कर रही थी। उसे क्या पता था कि कुछ ही पल बाद उसे पति की मौत की मनहूस खबर सुनने को मिलेगी। सुहाग उजड़ने और दो मासूम बेटों के सिर से पिता का साया छिन जाने का पता चलते ही पूजा अस्पताल में ही बिलख-बिलखकर रोने लगी तो लोगों को कलेजा फट गया।

 केराकत कोतवाली क्षेत्र के चक रामनगर गांव निवासी पेशे से ट्रक राम आसरे की पत्नी पूजा ने दस दिन पहले सिधोरा बाजार (वाराणसी) में एक निजी अस्पताल में आपरेशन से बेटे को जन्म दिया था। पूजा को डिस्चार्ज कराकर लाने के लिए रविवार की सुबह राम आसरे घर से रुपये लेकर बाइक से जा रहा था। खर्गसेनपुर इंटर कालेज के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने हुई टक्कर में राम आसरे की मौके पर ही मौत हो गई। मृत राम आसरे का एक और दो साल का बेटा ऋषिकेश है। माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। परिवार में पत्नी के अलावा अविवाहित बहन व वृद्ध दादी हैं। मृत राम आसरे का भाई भी ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। दुर्घटना में परिवार पर हुए वज्रपात से पूरे गांव का माहौल बोझिल हो गया है।

Related

news 2873379944471348228

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item