विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास ही बेसिक शिक्षा को मूल उद्देश्य : बीएसए

   जौनपुर। कम्पोजिट विद्यालय नाथूपुर, विकास क्षेत्र-सिरकोनी में विज्ञान कक्ष का लोकार्पण एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे का सर्वागीण विकास ही बेसिक शिक्षा का मूल उद्देश्य है और इसकी प्राप्ति के लिए प्रत्येक विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनना होगा, तथा विभाग इसके लिए कटिबद्ध है। 

 कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर प्रवीण तिवारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय के शिक्षकों के प्रयास से विकसित विज्ञान कक्ष का लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को कर के सिखने का अवसर मिलेगा और ज्ञान प्राप्त करना उनके लिए सुगम होगा। 
 इस अवसर पर उन्होंने शिक्षको को प्रेरक विद्यालय बनाने की टिप्स भी दिये तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी द्वारा बच्चो को लगभग 250 बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। इस प्रचंण्ड ठंडक में स्वेटर पाकर बच्चे खुशी से खिल गये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला द्वारा आये हुये अतिथियों के प्रति आभर व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पुरातन छात्र रहे श्री सूर्यपाल शुक्ल एवं संचालन राम मिलन ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व प्रांतिय शिक्षक नेता संजय सिंह, रविचन्द यादव, राजेश बहादुर सिंह, रामदुलार यादव, लाल साहब यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, संजीव सिंह, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रविन्द्र यादव, किरन देवी, सरिता यादव सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 7404189866396468823

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item