दो लाख रुपये की संपत्ति समेट ले गए चोर

 जौनपुर।  ठंड के तेवर दिखाने के साथ ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। पुलिस के रात्रि गश्त के दावे को धता बताते हुए चोरों ने गुरुवार की रात चंदवक व सुरेरी थाना क्षेत्र में दुकान व घरों से करीब दो लाख रुपये की संपत्ति समेट ले गए। चंदवक थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बाजार में रमावती देवी के मकान व उसी के नीचे आलोक कुमार बरनवाल की डीपी ज्वेलर्स व बर्तन की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर पिछले दरवाजे से घर में घुसे। ताला तोड़कर दुकान व मकान मालकिन रमावती देवी के बाक्स में रखे आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी हुए आभूषणों व सामानों की कीमत करीब डेढ़ लाख बताई गई है। 

शुक्रवार की सुबह जानकारी होने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सुराग की तलाश में खोजी कुत्ता भी मौके पर बुलाया, लेकिन वह कोई सुराग नहीं दे सका। सुरेरी थाना क्षेत्र के पट्टी कीरतराय गांव में बिहार निवासी अखिलेश के कमरे में ताला तोड़कर घुसे चोर बैग उठा ले गए। पीड़ित के मुताबिक बैग में मोबाइल फोन, एक हजार रुपये व कुछ जरूरी कागजात थे। इसी गांव में रहकर आंवला के बाग की रखवाली करने वाले महंगी के मड़हे में रखा बाक्स चोर उठा ले गए। उसमें 1500 रुपये व छह कीमती साड़ियां थीं। जवाहिर कहार के घर में कुंडी तोड़कर घुसे चोर बाक्स उठा ले गए। उसमें 800 रुपये चांदी की पायल व सात अदद साड़ियां थीं। आरोप है कि सूचना दिए जाने के घंटों बाद भी थाना पुलिस मौका मुआयना तक करने नहीं आई।

Related

news 5778056751476555256

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item