आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को बिजली ने दी बड़ी राहत
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_799.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी के कारण दुकानें, लघु व मध्यम श्रेणी के उद्यम और निजी संस्थान बंद होने के बाद भी विद्युत बिल आ रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधिकांश दुकानदार बिल नहीं जमा कर पाए हैं। इसके चलते विभाग का करोड़ों रुपये बकाया हो गया है। सरकार समस्या को देखते हुए कोविड समाधान योजना लागू किया है। योजना में सरचार्ज में सौ फीसद छूट मिलेगी। इस योजना से जिले के दस हजार उपभोक्ता लाभांवित होंगे।
कोविड-19 की परेशानी के कारण समय से बिजली का बिल न जमा कर पाने वाले दुकानदारों, लघु व मध्यम श्रेणी के उद्यमियों और निजी संस्थानों वालों को अब बकाये पर सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। कोविड-19 एक मुश्त समाधान योजना के तहत 30 नवंबर तक के बकाया बिल पर सरचार्ज में छूट दी जाएगी। जनपद में एलएमवी-2 (शहरी व ग्रामीण वाणिज्यिक), 4 बी (निजी संस्थान) व श्रेणी-6 (औद्योगिक) के जनपद में 10275 उपभोक्ताओं पर 80 करोड़ रुपये बकाया है। उद्यमियों की समस्या को देखते हुए योजना लागू की गई है।