सड़क हादसे में शिक्षक की मौत , एक घायल
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_791.html
जौनपुर। सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षक व युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही सात लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकरारा थाना क्षेत्र के गुदरीगंज बाजार के समीप शनिवार की रात बोलेरो की टक्कर से बक्शा थाना क्षेत्र के सरायलोका गांव निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार यादव (50) की मौत हो गई। लेदुका इंटर कालेज के शिक्षक प्रवीण कुमार यादव अपने चचेरे भाई अरविद यादव उर्फ तूफानी के साथ बाइक से शहर के नईगंज में निमंत्रण में शामिल होने गए थे। लौटते समय रात करीब साढ़े नौ बजे गुदरीगंज में विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो टक्कर मारती निकल गई। घायल प्रवीण व अरविद को अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। रविवार को जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव के साथ आए मृतक के स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।