बुजुर्ग महिला को गालिया देने वाले दारोगा और पुलिस निलंबित
जौनपुर। थानों में पुलिस का रवैया कभी कभार अपराधी की भांति नजर आता है, कुछ ऐसा ही मामला जौनपुर जिले में सामने आया जहां पर एक बुजुर्ग महिला को दो पुलिस वाले गाली देते नजर आए और इसका वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार दोनों को ही एसपी ने निलंबित कर दिया। सिकरारा थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर वृद्धा को अपशब्द करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत एक पक्ष की शिकायत पर गुरुवार को गांव में पहुंची पुलिस ने वृद्धा जड़ावती विश्वकर्मा को अपशब्द करते हुए गालियां दींं जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने एसआइ राकेश तिवारी व सिपाही शमशेर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है। जांच में मामले की पुष्टि होने के बाद कठोर कार्रवाई की बात एसपी ने कही है।