फिर वायरल हुआ हर्ष फारिंग करने वाला वीडियों
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_715.html
जौनपुर। जिले में शादी विवाह के अवसरो पर लगातार युवक तमंचे पर डिस्को करते नजर आ रहे है। पुलिस के लाख दावे के बाद भी हर्ष फायरिंग रूकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला बताया जा रहा है चंदवक थाना क्षेत्र के बोड़सर गांव का , यहां पर डीजे की धुन पर थिरक रहे दो युवको ने असलहा लहराते हुए हर्ष फायरिंग किया। यह वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले पर पुलिस बाइट देना तो दूर की बात पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। पुलिस की इसी चुप्पी का नतीजा है कि जिले में हर्ष फायरिंग रूकने का नाम नही ले रहा है।
हलांकि इससे पूर्व खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकीक्षा गांव में अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने वाले एक युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है दूसरे की तलास कर रही है।