शादी में तमंचे पर डिस्को करने वाले दो युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। चंदवक पुलिस ने क्षेत्र के बोड़सर खुर्द गांव में गत आठ दिसंबर को आई बरात में तमंचे से हर्ष फायरिग करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपित युवकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 गत मंगलवार को गांव के बिदू सिंह की बेटी की शादी थी। बरातियों के दरवाजे पहुंचने पर घरातियों ने की खूब आवभगत की। द्वारचार के समय डीजे पर डांस के दौरान बराती दो युवकों ने नाचने के दौरान खुशी में तमंचा लहराते हुए फायरिग शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने मोबाइल फोन से वीडियो रिकार्डिंग कर ली। उस समय किसी ने एतराज भी नहीं किया। शादी अच्छे ढंग से संपन्न हो गई।

 शनिवार की सुबह किसी ने तमंचे से हर्ष फायरिग का वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को चिह्नित कर लिया। इनमें एक आजमगढ़ जनपद का तो दूसरा केराकत कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि चिह्नित किए गए दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related

news 1246842414902740259

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item