बढ़ेगा जौनपुर जंक्शन का दायरा
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_67.html
जौनपुर । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने सोमवार को जौनपुर जंक्शन व शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। महाप्रबंधक ने जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच के विस्तारीकरण के साथ ही एक नया प्लेटफार्म व ओवरब्रिज बनाए जाने के बाबत जरूरी निर्देश दिया। महाप्रबंधक के दौरे के मद्देनजर दोनों स्टेशनों पर साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। उन्होंने अधिकारियों को परस्पर सामंजस्य के साथ कार्य करने की नसीहत दी। उनके साथ डीआरएम सतीश त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।