देवी देवताओ को चढ़ने वाला फूलो से मिलेगा रोजगार : योगी आदित्यनाथ
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_652.html
जौनपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के 97,663 स्वयं सहायता समूहों को आजीविका मिशन के पूँजीकरण राशि रु.445.92 करोड़ ऑनलाइन हस्तांतरित किए गए, जिसमें से जौनपुर के 1146 स्वयं सहायता समूहों (225 समूहो को आर.एफ, 212 समूहों को सीआईएफ, व 679 समूहो को एसएचजी स्टार्टअप) को कुल धनराशि रू. 02 करोड़, 81 लाख, 63 हजार, 500 पूँजीकरण धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किये गये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाना है। इस हेतु महिलाओं को विभिन्न कार्यों में निपुण बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामो में दुग्ध उत्पादन समिति का गठन किया जाये। माला फूल व गुलाब की खेती कर मंदिरों में दुकान व फूलों से इत्र बनाना, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण, प्रेरणा कैंटीन संचालित कराना, स्कूल ड्रेश व ऊनी स्वेटर बनाने की सभी समूहो को ट्रेनिंग देकर दक्ष किया जाये, साथ ही सभी विभागों की योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित कराया जाय।
इस अवसर पर जनपद में एनआईसी तथा समस्त ब्लॉकों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा देखा गया। कार्यक्रम के दौरान एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, डीसी एन.आर.एल.एम. गुलाब चंद सरोज, विनीत चतुर्वेदी मौजूद रहे।